गर्मियां आते ही बाजार में आपको गन्ने का जूस मिलने लगता है

गन्ने का जूस विटामिन-सी, ग्लूकोज और इलेक्ट्रोलाइट्स और कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है

इसलिए गर्मियों में गन्ने का जूस पीने आपको तुरंत ठंडक का एहसास होता है

वहीं इसके सेवन से आपके पेट की गर्मी निकल जाती है जिससे आप गर्मियो में लू से बचे रहते हैं

इसलिए आजतक आपने गन्ने का जूस तो खूब पिया होगा.

लेकिन क्या कभी आपने शुगरकेन-मिंट मोइतो ट्राई किया है?

शुगरकेन-मिंट मोइतो बनाने की आवश्यक सामग्री- शुगरकेन जूस 1 कप  नींबू का रस 1  सोडा 1/2

काला नमक स्वादानुसार  पत्तियां पुदीना 2-3

शुगरकेन-मिंट मोइतो बनाने के लिए आप सबसे पहले एक गिलास लें.पत्तियां पुदीना 2-3

फिर आप पुदीना पत्ती को लेकर अच्छी तरह से कूट लें.

इसके बाद आप गिलास में नींबू का रस, काला नमक और कुटी पुदीना पत्ती डालें.

फिर आप इसमें सोडा और शुगरकेन जूस डालें.

अब आपका ठंडा-ठंडा शुगरकेन-मिंट मोइतो बनकर तैयार हो चुका है.

इसके बाद आप गिलास को नींबू की स्लाइस से गार्निश करके ड्रिंक को सर्व करें