Web WhatsApp पर मोबाइल नंबर से करें लॉग इन

स्टेप 1: सबसे पहले आपको Web WhatsApp की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करनी है।

स्टेप 2: अब आपको QR कोड में नीचे दिए गए 'Link with phone number' ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: अब आपको अपना फोन नंबर दर्ज करना है।

स्टेप 4: अब अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करे।

स्टेप 5: ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स आइकन से 'लिंक्ड डिवाइसेस' पर जाएं

स्टेप 6: 'लिंक ए डिवाइस' पर टैप करें और फिर 'Link with phone number' पर टैप करें।

स्टेप 7: ब्राउजर स्क्रीन पर प्रदर्शित 8-कैरेक्टर्स का कोड दर्ज करें।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर केवल WhatsAppवेब पर किसी डिवाइस को लिंक करने के लिए उपलब्ध है, मोबाइल फोन के लिए नहीं है।

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स और अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने यह जानकारी शेयर की है