अधिकतर लड़के चाहते हैं कि उनकी जिंदगी में भी कभी न कभी किसी हसीना की एंट्री हो
जिससे उनकी लाइफ भी खुशनुमा हो सके
चाहे कोई भी लड़की हो, उसे ऐसे लड़के पसंद आते हैं, जो साफ-सुथरे रहते हों
वे ऐसे लड़कों को हर्गिज पसंद नहीं करतीं, जो गंदे रहते हैं
आप किसी से लड़की से मिलने जाएं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप नहाए हुए हों और आपके बाल सही ढंग से कढ़े हुए हों
रिलेशनशिप एक्सपर्टों के मुताबिक किसी भी लड़की से मिलने जाने से पहले अपने कपड़ों पर खास ध्यान दें
इसका मतलब महंगे या ब्रैंडेड कपड़े पहनना नहीं होता है बल्कि साफ-सुथरे और शरीर पर फिट आने वाले कपड़ों से है
ड्रेसिंग सेंस के अंदर आपके फुटवियर भी शामिल होते हैं. जब आप बेहतर तरीके से कपड़े पहनकर लड़की से मिलने जाते हैं
कोई भी लड़की यह चाहती है कि उसका होने वाला लवर उसे खास ट्रीटमेंट दे यानी उसे कुछ स्पेशल अहसास करवाए
यह फील होता है कि उसे इंप्रेस करने के लिए लड़का कितनी तैयारी करके आया है
यही बात सोचकर लड़की बहुत खुश जाती है और लड़के से इमोशनली कनेक्ट होने लगती है
Learn more