आंखों की खूबसूरती के बिना फेस की ब्यूटी फीकी सी लगती है

इसलिए जिन्हें सुंदर दिखना है वो आई केयर रूटीन को काफी ज्यादा अहमियत देते है

आंखों के नीचे की स्किन काफी नाजुक होती हैं, अगर इनका ठीक से ख्याल न रखा जाए तो डार्क सर्कल दिखने लगते हैं

कई बार आंखों के नीचे काले घेरे जेनेटिक कारणों से होते हैं

डार्क सर्कल दूर करने के तरीके 1. टी बैग्स आएगा आपके काम

टी बैग्स का इस्तेमाल तो आपने चाय का स्वाद लेने के लिए जरूर किया होगा

दो टी बैग्स को फ्रिज में आधे घंटे के लिए रखकर ठंडा कर लें और फिर इसे 15 मिनट के लिए आंखों के नीचे लगाकर छोड़ दें

नियमित तौर से इस तरीके को आजमाएंगे को कुछ ही हफ्तों में फर्क साफ नजर आने लगेगा

2. पानी पीते रहें हमारे शरीर का ज्यादातर हिस्सा पानी से बना हुआ है

बॉडी डिहाइड्रेट होती है तो आंखों के नीचे काले घेरे पड़ने लगते हैं