फेस को टैनिंग से बचाने के लिए हम तमाम तरह के उपाय करते हैं, लेकिन

गर्दन के आसपास जमी मैल को नजरअंदाज कर देते हैं

गर्दन के कालेपन से पूरे चेहरे की खूबसूरती पर असर पड़ता है

एक प्याली में एक चम्मच नींबू के रस और इतनी मात्रा में शहर को मिक्स करें और पेस्ट तैयार कर लें

अब इस पेस को गर्दन पर जमी मैल पर रगड़ें. इस उपाय के जरिए गर्दन की मैल से छुटकारा मिल जाएगा

चम्मच दूध और बेसन लें और उसमें चुटकी भर हल्दी मिक्स कर लें

इस पेस को गर्दन के एफेक्टेड एरिया में लगाएं और सूखने का इंतजार करें

अब गर्दन को रगड़ते हुए साफ पानी से धो लें. कुध दिनों तक ऐसा करने पर मनचाहा रिजल्ट मिलने लगेगा

एक कटोरी एक एक चम्मच नींबू का रस और बेसन को मिक्स करते हुए पेस्ट तैयार कर लें

अब इस पेस्ट को गर्दन के मैल पर लगाएं और कुछ देर के लिए सूखने का इंतजार करें