दाद, खाज और खुजली ऐसी समस्याए हैं जो अगर आपको हो जाए

तो आसपास के लोगों को भी फैलने का खतरा है. असल में दाद एक फंगल इंफेक्शन है

जो शरीर की त्वचा में कहीं भी हो सकता है. ऐसे में आपको बार-बार स्किन को खुजलाने की जरूरत पड़ती है

जिससे रैशेज भी हो सकता है. इस परेशानी का हल आपके घर में ही मौजूद है, आइए जानते हैं.

नीम के औषधीय गुणों के बारे हम सभी वाकिफ हैं

इन पत्तों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें और खुजली वाली जगहों पर लगा लें

नारियल तेल कई बीमारियों के खिलाफ उपयोगी है. इस तेल को लेमन ग्रास और तिल के

तेल के साथ मिक्स कर लें और फिर पेस्ट को खुजली वाले एरिया में लगाएं, इसे परेशानी से जल्द निजात मिलेगी

हल्दी को स्किन से जुड़ी कई बीमारियों का रामबाण इलाज कहा जाता है

कुछ दिनों तक ऐसा करने पर दाद गायब हो जाएंगे और खुजली से भी छुटकारा मिल जाएगा