कुकर में खाना पकाना बेहद आसान जाता है. कुकर में खाना पकाने से गैस सिलेंडर की बचत होती है

कुकर की मौजूदगी किचन में कई बर्तनों का काम अकेले पूरा कर देती है

लेकिन जब सफाई की बात आती है, तब इसमें खूब मशक्कत लगती है

अगर कुकर को ठीक से साफ ना किया जाए, तो उसमें गंदगी जस की तस बनी रहती है

आगे चलकर यह गंदगी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि इसे साफ करना मुश्किल हो जाता है

कैसे करें कुकर का पीलापन दूर?

बेकिंग सोडा और नींबू की मदद से कुकर फिर से नए की तरह चमचमाने लगेगा

आपको करना बस इतना है कि सबसे पहले बेकिंग सोडा और नमक को पूरे कुकर में छिड़क दें

उसके बाद धीरे-धीरे स्पंज से उसे साफ करें. ऐसा करने से कुकर का पीलापन गायब हो जाएगा

उसके बाद किसी भी डिसवॉश से आप कुकर की सफाई कर सकते हैं