लैपटॉप की सक्रीन को साफ करने के तरीके

स्पंज की मदद से लैपटॉप का स्क्रीन आसानी से साफ किया जा सकता है

लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि आप नए स्पंज का ही इस्तेमाल करें

स्पंज का हल्का गीला करें और पूरी तरह निचोड़ लें, और फिर स्क्रीन को हल्के हाथों से साफ करें.

माइक्रोफाइबर कपड़ा यूज करें. ये काफी सॉफ्ट होता है और इससे स्क्रीन पर स्क्रैच नहीं पड़ते

आप माइक्रोफाइबर को हाथ में पकड़कर हल्के हाथों से स्क्रीन पर लगाएं इससे धूल गायब हो जाएगी

आजकल बाजार में कई तरह के डस्‍टर ब्रश मौजूद होते हैं

माइक्रोफाइबर कपड़ा या स्‍पंज न होने की स्थिति में आप डस्‍टर ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं

जब लैपटॉप ऑन हो तो सक्रीन को साफ करने की कोशिश न करें.

स्क्रीन साफ करने से पहले लैपटॉप शट डाउन कर लें और इसकी बैटरी निकाल दें.