सही हेलमेट का चुनाव कैसे करें?

नई हेलमेट खरीदने जाएं तो उस समय हेलमेट के साइड में लगे आईएसआई सर्टिफिकेशन वाले मार्ग को जरूर चेक करें

यह मार्क बताता है कि किस हेलमेट की पूरी तरीके से टेस्ट की गई है और यह पहनने में सेफ है

आईएसआई मार्क बीआईएस द्वारा प्रमाणित किया जाता है

जिसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स बोलते हैं, जो इस हेलमेट की टेस्टिंग करता है

हेलमेट खरीदें समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप काले रंग के वाइजर वाला हेलमेट न खरीदें

दरअसल काले रंग के वाइजर से रात में बाइक चलाने के दौरान काफी दिक्कत होती है

जबकि नार्मल वाइजर से आप किसी भी समय आसानी से बाइक चला सकते हैं

लोग पुलिस से बचने के लिए सड़क के किनारे से हेलमेट खरीद लेते हैं

जिनका खामियाजा उनको आगे भुगतना पड़ता है