कैसे पता करें चालान कटा या नहीं?

यह जानने के लिए सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in पर जाएं.

यहां जाकर "Get Challan Status" ऑप्शन सलेक्ट करें.

यहां चालान स्टेटस देखने के लिए तीन विकल्प- चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस मिलेंगे.

इनमें से "वाहन नंबर" विकल्प चुनें और फिर वाहन नंबर (जिसका आप चालान चेक करना चाहते हैं) दर्ज करें.

इसके अलावा चेसिस या इंजन नंबर के अंतिम 5 डिजिट दर्ज अक्षर भी भरें, जो आपको आरसी पर मिल  जाएंगे

अब स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड को दर्ज करें और फिर "Get Details" पर क्लिक कर दें

इसके बाद चालान स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

अब अगर आपको चालान कटा होगा तो उसे पेंडिंग रखे रहने के बजाया उसका जुर्माना भरकर उसे क्लोज कर दें

इसके लिए जहां चालान की जानकारी दिखेगी, वहीं पर आपको भुगतान करने का ऑप्शन भी मिलेगा