कुछ घरों में पूरा दिन रेफ्रिजरेटर चलता रहता है

ऐसे लोग कई बार रेफ्रिजरेटर ऑन रख कर ही इसकी सफाई भी कर लेते हैं

ऐसे लोगों के यहां आपने देखा होगा पूरा साल रेफ्रिजरेटर चलता है

उसे एक घंटे के लिए भी बंद नहीं किया जाता है. ऐसे में कुछ लोगों ने एक नया तरीका निकाला है

जिससे उन्हें लगता है कि बिजली बचाई जा सकती है. लोग हर रोज या हर हफ्ते, 2 से 3 घंटे के लिए अपने रेफ्रिजरेटर की पावर को बंद कर देते है

आप भी हर हफ्ते या हर रोज कुछ घंटों के लिए अपने रेफ्रिजरेटर की पावरकट करते हैं और इसे ऐसे ही छोड़ देते हैं

इतना ही नहीं आपको ये लगता है कि ऐसा करने से आप बिजली बचा सकते हैं तो यहां पर आप गलत हैं

पूरे साल भी अगर रेफ्रिजरेटर चलाया जाए और इसे एक भी दिन के लिए पावर ऑफ  ना किया जाए

फिर भी इससे आप कुछ खास बिजली की बचत नहीं कर सकते हैं

रेफ्रिजरेटर ऑटोमैटिक कूलिंग करता है, इसमें लगा हुआ टेम्प्रेचर सेंसर खुद ये जान जाता है कि कम पावरकट करना है