ज्यादातर लोग कार खरीदने के लिए लोन लेते हैं

जब लोन लेने की बात आती है तो बहुत सेलोग दूसरों की बातों में आकर अपने बजट से ज्यादा की कार खरीद लेते हैं

इसके लिए उन्हें अपनी क्षमता से अधिक लोन लेना पड़ता है

जिसे बाद में चुकाने में परेशानी होती है. लेकिन, शुरुआत में ऐसे लोगों को लगता है

कि लोन को धीरे-धीरे आराम से चुकाया जा सकता है जबकि हकीकत में ऐसा होता नहीं है

फाइनेंस की दुनिया में कार लोन के संबंध में एक पॉपुलर फार्मूला है. इसे 20-10-4 फार्मूला कहते हैं

कार लोन लेते समय इस फार्मूला को ध्यान में रखें और इसके अनुसार ही लोन लें

अगर आप ऐसा करते हैं तो आसानी से EMI चुका पाएंगे.

20-10-4 फॉर्मूला कहता है कि कार खरीदने के लिए उसकी कीमत (ऑन-रोड) का कम से कम 20% डाउन पेमेंट करें

फिर जो अमाउंट बचे, उसका लोन हैं. इस फॉर्मूला में 10 का मतलब है कि लोन की EMI आपकी मासिक आय (मंथली इनकम) के 10% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए