हरसिंगार के पौधे की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी

और यह देवताओं को मिला था। स्वर्ग में इंद्र ने अपनी वाटिका में इसे लगाया था

इसके अलावा पारिजात के फूलों को खासतौर पर भगवान व‍िष्‍णु और माता लक्ष्मी के पूजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है

जहां भी यह पौधा होता है वहां माता लक्ष्मी का साक्षात निवास होता है

जिसके भी घर में या फ‍िर आस-पास भी होता है उसके घर के सभी तरह के वास्तुदोष दूर हो जाते हैं

इस पौधे को लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है

वास्तुदोष दूर करने के लिए इसे घर के उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए

हरसिंगार के फूल को देखने से जीवन में सुकून आता है। घर के लोगों का मानसिक तनाव दूर होता है

आपको काफी मेहनत के बाद भी नौकरी या व्यापार में उन्नति नहीं मिल रही

हरसिंगार के 21 फूल को लाल कपड़े में बांधकर घर या अपने व्यापार स्थल पर माता लक्ष्मी के पास रख दें