अपने घर में रहने का हर व्यक्ति का सपना होता है। नए घर में कदम रखना लोगों के लिए एक खास मौका होता है

गृह प्रवेश के वक्त इन बातों का रखें ध्‍यान

- हिंदू धर्म में आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन और पौष के महीने गृह प्रवेश के लिए अच्छे नहीं माने गए।

- माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ माह को गृह प्रवेश के लिए सबसे सही समय बताया गया है।

-गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान जरूर रखें।

- गृह प्रवेश समारोह के दौरान अपने नए घर में प्रवेश करते समय दाहिने पैर को आगे रखें।

-घर के प्रवेश द्वार पर आम के पत्तों और नींबू से बनी डोरी लगानी चाहिए इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है।

- मंगल कलश के साथ नए घर में प्रवेश करना चाहिए।

- मंगल कलश में शुद्ध जल भरकर उसमें आम या अशोक के आठ पत्तों के बीच नारियल रखें।

- मंगल गीतों के साथ नए घर में प्रवेश करना चाहिए।