हमारे देश में काफी सारे लोग हैं जो रेहडी या फिर पटरी पर Shop लगा कर अपना घर खर्च उठाते हैं

ऐसे लोगों के लिए सरकार ने अब पीएम स्वनिधी योजना के तहत ₹100000 तक का Loan देने का नियम बनाया है

इस योजना के तहत रेहडी और पटरी वाले केवल ₹10,000 तक का Interest Free लोन ले सकते थे

पीएम स्वनिधी योजना को 1 जून 2020 में लागू किया गया था. 1 जून को इस योजना के 3 साल पूरे हो चुके हैं

इस योजना के तहत 42,00,000 दुकानदारों ने लोन लिया था

इस योजना के संचालन में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे राज्य सबसे आगे हैं

संसदीय समिति का कहना है कि इन दुकानदारों के लिए इस योजना में कभी भी धन की कमी नहीं होगी

अगर दुकानदार की Goodwill अच्छी है तो उसे ₹100000 तक का लोन दिया जाएगा

इस योजना के शुरुआत में पहले ₹10000 लोन के रूप में दिए जाते थे

कोई दुकानदार क्रेडिट रेटिंग के आधार पर 20000 और ₹50000 तक का भी लोन ले सकता था