गूगल कॉन्टेक्ट पर बर्थडे रिमांडर कैसे करें सेटअप?

– सबसे पहले स्मार्टफोन में गूगल कॉन्टेक्ट्स ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा।

– गूगल कॉन्टेक्ट ऐप ओपन करना होगा।

– यहां बॉटम पैनल से Highlights page पर टैप करना होगा।

– यहां Add Birthday tab का ऑप्शन देख जा सकेगा।

– यह ऑप्शन कॉन्टेक्ट लिस्ट पर पहुंचाएगा, यहां से कॉन्टेक्ट को सेलेक्ट करना होगा

– कॉन्टेक्ट के बर्थडे डेट से जुड़ी इन्फोर्मेशन को सेव करना होगा।

यह प्रॉसेस पूरा होने के बाद गूगल कॉन्टेक्ट्स बर्थडे आने पर रिमांडर देगा

इसके लिए नोटिफिकेशन को एनेबल करना जरूरी होगी।

– नोटिफिकेशन टोगल को टॉप राइट कॉर्नर से ऑन करना होगा।