गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं

यूजर के लिए गूगल का यह प्लेटफॉर्म उसकी कामकाजी जिंदगी का हिस्सा है

जीमेल का इस्तेमाल करने के दौरान इन्बॉक्स फुल होने की परेशानी हर यूजर के लिए कॉमन है

गूगल भी यूजर को 15 जीबी तक की ही स्टोरेज फ्री में उपलब्ध करवाता है

जैसे ही यूजर अपनी स्टोरेज लिमिट को पार कर जाता है

जीमेल के इस्तेमाल के लिए यूजर को पे करने की जरूरत होती है

जीमेल पर काम से ज्यादा स्पैम मैसेज होते हैं

ऐसे में सबसे जरूरी है कि स्पैम सेंडर्स को पहले ही ब्लॉक कर दिया जाए

ताकि, इन्बॉक्स पर स्पैम मैसेन स्टोरेज फुल न करें

इसके लिए जिस मेल को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसे ओपन करना होगा

तीन लाइन्स पर क्लिक कर Block sender पर टैप कर सेंडर को ब्लॉक कर सकते हैं