गूगल इस्तेमाल करने के मिल रहे पैसे! जानें क्या है क्लैम करने का तरीका

क्या है मामला? क्यों देगा गूगल आपको पैसे, अगर आपके भी ज़हन में ये सवाल घूम रहा है तो बता दें कि क्लास एक्शन मुकदमे में इस बात का दावा किया गया है कि

Google ने बिना यूजर्स की सहमित लिए यूजर की सर्च हिस्ट्री को थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ शेयर किया है.

यही वजह है कि अब कंपनी को इस मामले को निपटाने के लिए भुगतान करना पड़ रहा है.

हालांकि, गूगल ने सभी दावों का खंडन किया है और दावा किया है कि यूजर की जानकारी साझा नहीं की गई है.

Google ने कहा कि मामले से छुटकारा पाने के लिए $23 मिलियन का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है.

यदि आपने Google सर्च का इस्तेमाल किया है और 26 अक्टूबर 2006 से 30 सितंबर 2013 के बीच कंपनी द्वारा प्रदान किए गए सर्च रिजल्ट लिंक पर क्लिक किया है तो

आप पैसों को क्लैम कर सकते हैं.जो यूजर अपने पैसे को क्लैम करना चाहते हैं उन्हें सेटलमेंट क्लास मेंबर कहा जाएगा, बता दें कि आपके पास 31 जुलाई 2023 तक का समय है.

जो भी व्यक्ति राशि को क्लैम करना चाहता है उन्हें refererheadersettlement.com साइट पर जाना होगा.

अधिक जानकारी के लिए हमारी पूरी पोस्ट को पढ़े