सावन का त्योहार मेहंदी के बिना अधूरा है। सावन के महीने में पूजा-पाठ और व्रत रखने जितना ही जरूरी है

साज- श्रृंगार का महत्व। श्रृंगार विवाहित महिलाओं के सौभाग्य का प्रतीक होता है। श्रृंगार में जो सबसे जरूरी होता है वो है हाथों में मेहंदी लगवाना

सावन माह में मेहंदी लगाने की परंपरा नई नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही है

महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी लगाती हैं। माना जाता है कि मेहंदी लगाने से दंपत्ति के बीच रिश्ता मजबूत होता है और प्रेम बढ़ता है। कहा जाता है

कहा जाता है कि मेहंदी जितनी गहरी होती है, उतना ही ज्यादा प्यार पति का मिलता है।

इसके अलावा मेहंदी लगाना सेहत के लिहाज से भी लाभदायक माना जाती है

हाथों में मेहंदी लगाने से गर्मी दूर होती है। मेहंदी की खुशबू स्ट्रेस कम करने का काम करती है

अगर आप मार्केट से मेंहदी आर्टिस्ट से मेंहदी लगवाने वाली हैं, तो क्यों न कुछ अपनी मनपसंद डिज़ाइन्स से सजाएं अपने हाथ

एवरग्रीन मेंहदी डिज़ाइन्स की लिस्ट में टॉप पर है अरेबिक डिज़ाइन्स

इस तरह के डिज़ाइन्स को आप बैक और फ्रंट दोनों में ही लगवा सकती हैं। फूल- पत्तियों से सजी हुई अरेबिक मेहंदी आपके हाथों में बेहद खूबसूरत लगेगी