गर्मियों में टैनिंग जल्दी हो जाती है। कवर्ड फुटवेयर न पहनने की वजह से पैरो में टैनिंग हो जाती है

धूप के साथ पॉल्यूशन और मिट्टी पैरों की स्किन पर भी बिल्डअप बना देती है और यूवी रेज से टैनिंग भी हो जाती है

टैनिंग से बचना मुश्किल है, लेकिन पैरों को डीटैन करना आसान है।

रों का ख्याल रखने के लिए कई बातों का ध्यान रख सकती हैं, जैसे- पतली स्टॉकिंग पहनें।

जब तक बाहर हैं पैरों को कवर रखें, सनस्क्रीन जरूर लगाएं, यह स्किन को डैमेज और डल होने से बचाते हैं

नींबू क्लीनिंग का काम करता है और चीनी स्किन को एक्सफोलिएट करती है।इसमें प्रोस्टाग्लैंडीन नामक तत्व पाया जाता है

स्क्रब बनाने के लिए 1 नींबू के रस में 3 चम्मच चीनी मिलाएं। स्क्रब को 10 मिनट लगाकर रखें, फिर 5 से 7 मिनट बाद स्क्रब करने के बाद वॉश करें

बेसन टैनिंग रिमूव करने में मदद करता है और दही स्किन को साफ करता है

इसे बनाने के लिए 1 चम्मच बेसन में 3 चम्मच दही मिलाएं। 30 मिनट के लिए लगाकर रखें

और बेसन सूखने पर हल्के हाथ से रगड़ कर हटाएं