वैसे तो भारत में कई नस्ल के कुत्ते पाए जाते हैं

और लोगों के पास इनको पालने में भी काफी विकल्प मौजूद होते हैं

इसी कड़ी में कुत्तों की सात ऐसी नस्ल के बारे में जानते हैं

जर्मन शेफर्ड सबसे ज्यादा पाला जाने वाला कुत्ता है. इसके बाल बहुत लंबे होते हैं

गोल्डन रिट्रीवर: इस नस्ल के कुत्ते वैसे तो अपने मालिक के प्रति पूरी तरह वफादार और समर्पित होते हैं

सेंट बर्नार्ड: इस ब्रीड के डॉग के बाल काफी अच्छे और पूरे साल होते हैं. इनके बाल इन्हें ठंड से बचाते हैं

साइबेरियन हस्की: भारत का मौसम इन कुत्तों के लिए बिल्कुल सही नहीं होता है

चाउ चाउ: इस ब्रीड के डॉग बहुत ही छोटे लेकिन बहुत ही क्यूट होते हैं. इनके बाल बहुत बड़े होते हैं.

कोर्गी: इस नस्ल के कुत्तों का बाल डबल कोटेड होता है यानी उनके बाल में दो परतें होती हैं

लैब्राडोर रिट्रीवर: लैब्राडोर डॉग बहुत फेमस होते हैं. लैब्राडोर रिट्रीवर काफी गंभीर कुत्ते माने जाते हैं