हिंदू धर्म में हर एक घटना के पीछे कोई न कोई संकेत जरूर होता है

यह संकेत शुभ और अशुभ दोनों हो सकते हैं. कई बार आपने बड़े-बुजर्गों को देखा होगा कि जब कुत्ता रोता है

शास्त्रों में माना जाता है कि कुत्ते का रोना बहुत अशुभ संकेत होता है

कुत्ते का रात के वक्त रोना आने वाली किसी मुसीबत की तरफ इशारा करता हैं

कुछ मान्यताओं के अनुसार कुत्ते का रात के वक्त रोना आने वाले संकट की ओर इशारा करता है

जिस व्यक्ति के घर के बाहर कुत्ता रोता है उसके घर में कुछ न कुछ अशुभ समाचार जरूर सुनने को मिलता है

यह भी कहते हैं कि कुत्तों को आने वाली प्राकृतिक घटनाओं का पहले से ही आभास हो जाता है

जैसे भूकंप आदि इसलिए कुत्ते पहले से रोने लगते हैं

कुछ मान्यताओं के अनुसार कुत्ते सबसे ज्यादा तब रोते हैं जब उनके आसपास कोई बुरी शक्ति होती है

कुत्ते रोकर अपनी एकता की ताकत को दिखाते हैं. अगर एक कुत्ता रोता है तो दूसरा भी रोने लगता है