काट ले तो घबराएं नहीं; जहर न फैले इसके लिए करें ये उपाय
मध्य प्रदेश के खरगोन में 17 साल की लड़की को सांप ने काट लिया।
अगर गलती से सांप ने काट लिया तो तुंरत हमें क्या उपाय करना चाहिए।
– जो लोग जमीन पर सोते हैं, वो नॉर्मल मच्छरदानी का यूज करें। बिस्तर में सोएं।
– बाहर पहाड़ी-बगान वाले इलाके में जाते हैं तो लॉन्ग बूट पहनें।
– ऐसी जगह पर जहां सांपों का रिस्क रहता है तो वहां पर छड़ी से जमीन पर आवाज करते हुए चलें।
– पत्थरों के नीचे, गड्डे के अंदर जिन जगहों पर सांपों के छुपे होने की आशंका रहती है, उन जगहों से छेड़छाड़ न करें।
– सबसे पहले अपने लिए सुरक्षित जगह की तलाश करें।
– कमरे में मिट्टी का तेल या फिनाइल छिड़क दें, उसकी गंध से सांप खुद-ब-खुद बाहर निकल जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए हमारी पूरी पोस्ट को पढ़े
Learn more