वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें अपने घर में कोई भी चीज लगाने से पहले एक उचित स्थान देखना होता है

अगर हम दीवार पर तस्वीर, पेंटिंग या फिर घड़ी लगाते हैं तो हमें पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए

आज हम आपको बताएंगे की घड़ी लगाने की सही Direction कौन सी होती है. अगर घड़ी को सही दिशा में नहीं लगाया जाता है

आज हम आपको बताएंगे की घड़ी लगाने की सही Direction कौन सी होती है. अगर घड़ी को सही दिशा में नहीं लगाया जाता है

ऐसा करने से आपके Office में Negativity आ सकती है

वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी को नहीं लगना चाहिए. यह दिशा यम की दिशा होती है

और हिंदू शास्त्रों में यम को मृत्यु का देवता माना जाता है.

गलत दिशा में घड़ी लगाने से बिजनेस में बाधाएं आ सकती हैं और तरक्की रुक जाती है

अगर घर में गलत दिशा में घड़ी लगती है तो उसे नकारात्मक असर पड़ता है

घर में दक्षिण दिशा में और कभी भी मुख्य दरवाजे के ऊपर घड़ी को नहीं लगना चाहिए