सप्ताह मे मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है
मंगलवार के दिन श्रद्धा के साथ जो भी बजरंग बली की पूजा कर ज़िंदगी के सभी कस्ट को टाला जा सकता हैं
मंगलवार का व्रत हनुमान जी को प्रसन करने के लिए होता है
कुछ उपाय करके भी हनुमान जी की क्रपा पा सकते है
कड़ी मेहनत के बाद भी नही मिल पा रही हैं नोकरी तो कर ये उपाय
मंगलवार के दिन हनुमान जी को चमेली का दीपक दिखाये इससे दोस कटता है और तरकी के रास्ते खुलते हैं
अपनाये कुछ उपाय, जिससे जीवन में सुख शांति और धन आगवन के रास्ते खुलते हैं
अशुभ फल, मंगलगृह यदि किसी मनुष्य को अमंगलकारी फल दे रहा है तो उस मनुष्य को रोजाना हनुमान चालीसा का जाप करने पर बुरे विचार दूर हो जाते हैं
बीमारी से छुटकारा, बीमारी से दूर रहने के लिए मंगलवार के दिन लौटे मे जल भरकर हनुमान जी के मन्दिर में रख दे
पूजा करने के बाद जल पी ले लगातार 11 मंगलवार करने से बीमारी से छुटकारा मिलता है
Learn more