छिपकली हमारे घर की एक अचनाही मेहमान है, भले ही दीवारों में मौजूद कीड़े मकौड़ों को खाकर ये हमारी मदद करती है

फिर भी हम इसे देखना पसंद नहीं करते क्योंकि ये घिन और खौफ पैदा करती है

घर में छिपे होने के बावजूद छिपकली अपनी मौजूदगी का अहसास जरूर कराती है

जब इनकी 'कट-कट-कट' जैसी आवाज हमें सुनाई देने लगती है, तो काफी चिढ़ होती है.

काली मिर्च छिपकली के शरीर में जलन पैदा कर सकती है

घर के उन कोनों में काली मिर्च का स्प्रे जरूर कर जहां से छिपकली की आवाज आती है. इसके जरिए इस जीव को भगाया जा सकता है

नेफ्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल हम कपड़ों को कीड़े से बचाने के लिए करते हैं, लेकिन इसकी मदद से

आप छिपकली को भी घर से दूर भगा सकते हैं. दरअसल इसकी गंध छिपकली को पसंद नहीं आती

अंडे को फोड़ने के बाद हम अक्सर इसकी छिलके को कूड़ेदान में फेंक देते हैं, लेकिन आप इसका यूज छिपकली को भगाने के लिए भी कर सकते हैं.

अंडे के ताजे छिलके रख दें जहां छिपकली आती है. इसकी महक से वो अपने आप भाग जाएगी