मॉनसून का आना मतलब बार-बार बारिश होना और बारिश से सड़कें गीली हो जाती हैं

जिससे उनपर ड्राइव करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ड्राइविंग के दौरान सावधान रहने की जरूर तो होती ही है

आपकी कार मॉनसून मौसम के लिए तैयार है. चलिए, आपको कार से जुड़ी पांच चीजें बताते हैं

बारिश में बिना विंडशील्ड वाइपर्स के ड्राइविंग करना मुश्किल है

क्योंकि वाइपर ही बारिश के पानी को विंडशील्ड से हटाते हैं और उसे साफ करते हैं

ऐसे में चेक करें कि वाइपर्स की रबर डैमेज ना हो अगर वह डैमेज हो गई हो तो उसे बदलवा लें

कार की लाइट्स भी जरूर चेक करें और सुनिश्चित करें कि लाइट्स सही से काम कर रही हों

कार के लिए ब्रेक्स हमेशा ही बहुत जरूरी होते हैं. यह सिर्फ मॉनसून के मौसम में ही नहीं बल्कि हमेशा सही होने चाहिए

गर ब्रेक आवाज कर रहे हों या फिर ब्रेक पेडल हार्ड या लूज हो गया हो तो इसे जल्दी सही करवा लें

मॉनसून के मौसम में बैटरी भी प्रभावित हो सकती है क्योंकि बारिश का पानी बैटरी में केमिकल बदलाव ला देता है