आचार्य चाणक्य की किताब चाणक्य नीति में इन्होंने बताया है

कि हर पत्नी अपने पति से कुछ बातें छुपा कर रखती है

यह राज वह कभी भी अपने पति को नहीं बताती

वह ऐसा अपने रिश्ते को मजबूत और बेहतर भविष्य के लिए करती है

इन बातों को छुपाने का यही उद्देश्य होता है कि वैवाहिक जीवन को आनंद के साथ व्यतीत कर पाए

अपनी लव लाइफ को रखती है सीक्रेट

घर के लोगों की बुरी आदतों के बारे में

पत्नी को घर की गृहमंत्री भी कहा जाता है

वह तय बजट में घर के लोगों का ध्यान रखने की पूरी कोशिश करती है

पत्नियां इस बचत के बारे में अपने पति को भी जानकारी नहीं देती