लेकिन एक श्लोक के जरिए आचार्य चाणक्य ने बताया है कि कौन से ऐसे 4 गुण होते हैं

जिनमें पुरुष महिलाओं के आगे कहीं नहीं ठहरते. यह श्लोक है

स्त्रीणां दि्वगुण आहारो बुदि्धस्तासां चतुर्गुणा। साहसं षड्गुणं चैव कामोष्टगुण उच्यते।।

आचार्य चाणक्य ने बताया है कि महिलाओं को पुरुषों की तुलना में दोगुना अधिक भूख लगती है

महिलाओं को शारीरिक संरचना के कारण ज्यादा कैलोरी की जरूरत होती है

पुरुषों की तुलना में महिलाएं के पास ज्यादा तेज बुद्धि होती है

पुरुषों के मुकाबले उनके पास ज्यादा बुद्धि होती है

अकसर लोग कहते हैं कि पुरुष ज्यादा साहसी होते हैं

लेकिन आचार्य चाणक्य इसके विपरीत बात कहते हैं

उनके मुताबिक, पुरुषों की तुलना में महिलाओं के पास 6 गुना अधिक साहस होता है