लगातार बढ़ती हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतों की वजह से कार की रनिंग कॉस्ट बढ़ती जा रही है
ऐसे में ग्राहक चाहते हैं कि उनकी कार बेहतरीन माइलेज देती रहे
कार का माइलेज उसके इंजन और सर्विसिंग पर तो निर्भर करता ही है
साथ ही काफी हद तक आपके ड्राइविंग स्टाइल पर भी कार का माइलेज निर्भर करता है
सिटी ड्राइविंग के दौरान अधिक स्पीड नहीं पा सकते हैं, इसलिए आपको निचले गियर में ही कार चलानी होती है
ऐसे में आपको सही माइलेज पाने के लिए RPM का ध्यान रखना चाहिए
कोशिश करें कि कार किसी भी गियर में हो, आपकी स्पीड इतनी होनी चाहिए कि RPM मीटर 1500 से 2000 के बीच होना चाहिए
एक कार में माइलेज कई बातों पर निर्भर करता है, जैसे कि इंजन का साइज, ट्रांसमिशन का प्रकार, और ड्राइविंग स्टाइल आदि.
एयर फ़िल्टर को नियमित रूप से साफ करें और बदलें. एयर फ़िल्टर के गंदे होने से इंजन का प्रदर्शन कम हो जाता है
टायर प्रेशर नियमित रूप से जांचें. सही टायर प्रेशर आपकी कार के माइलेज में बड़ा अंतर कर सकता है
Learn more