कार चलाते समय ORVMs (आउटसाइड रियर व्यू मिरर) पर आपने ध्यान तो जरुर दिया होगा

जिसके कारण पास की चीजें दूर दिखाई देती है

आपने इस चीज को नोट किया होगा तो आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा

कि इस मिरर में पास की चीज दूर क्यों दिखाई देती है

रअसल ORVMs में पास की चीज दूर नजर आती है। जबकि वो चीज पास में ही होती है

वहीं इसको लेकर ORVMs पर एक चेतावनी भी लिखी होती है

"Object in the mirror are closer than it appear",

इसका मतलब ये होता है कि जो भी चीज आप शीशे में देख रहे हैं

वह इतनी दूर नहीं है बल्कि पास ही है

ORVMs के लिए Convex Mirrors का इस्तेमाल होता है