कौन नहीं चाहता कि कार की माइलेज बढ़िया मिले। इसके लिए लोग हर कोशिश को अपनाते हैं

सभी लोग कुछ छोटी -छोटी लापरवाही के चलते कार से जुड़ी कुछ बातों को इग्नोर कर देते हैं

और ये बात कार के माइलेज पर असर डाल देती है और रिजल्ट खराब मिल जाता है

कार की समय पर सर्विस करवाना बेहद जरुरी होता है। सर्विस के दौरान इंजन ऑयल, फिल्टर जैसी चीजों को बदला जाता है

इससे कार का इंजन आराम से चलता है और किसी भी तरह का लोड नहीं आता है

कार में जितने लोगों के बैठने की जगह होती है उतने ही लोगों को बिठाए

अगर आपकी कार 5 या 7 सीटर हैं तो कार के इंजन पर काफी लोड आएगा

इसके चलते कार के माइलेज पर असर पड़ता है। वहीं कुछ लोग कार के बूट स्पेस में भी समान रख देते हैं

हमेशा पेट्रोल या डीजल वहीं से भरवाएं जहां कि गुणवत्ता की गारंटी है

क्योंकि खराब फ्यूल डलने से भी कार का माइलेज कम हो जाता है