अधिकतर लोग कार में एसी ऑन करने के साथ ही सोच में पड़ जाते हैं

कि कार का माइलेज काफी कम हो जाएगा

कार में एसी चलने से इंजन पर लोड आता है

चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं

कार की एसी चलने से इंजन पर लोड आता है और फ्यूल की खपत भी होती है

ऐसे में कार का माइलेज कम जरूर होता है

लेकिन खिड़की खोलकर कार चलाने से कई नुकसान होता है

30 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक है तो इससे माइलेज बढ़ाने के बजाय घटने लगती है

इसके पीछे का कारण यह है कि जब आप विंडो खोलकर रखते हैं

तो हवा का दबाव कार को पीछे की ओर धकेलता है और इंजन को कार आगे बढ़ाने के लिए जोर लगाता है