पेट्रोल पंप पर वाहन में पेट्रोल या डीजल भराते समय सावधानी बरतनी चाहिए
और कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. लेकिन, बहुत से लोग लापरवाही बरतते हैं
और गैर-जिम्मेदाराना तरीके से फ्यूल भराते हैं
असल में बहुत से लोगों को पता ही नहीं होता कि उन्हें पेट्रोल पंप पर क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं
जब भी फ्यूल भराने के लिए पेट्रोल स्टेशन पर जाएं तो कीमत जरूर देखें
जब वाहन में फ्यूल भराएं तो पहले फ्यूल डिस्पेंसर मशीन में देख लें
कि उसकी प्राइस वाली डिसप्ले में 0 होना चाहिए
कभी भी वाहन में फ्यूल भराते समय इंजन ऑन ना रखें
फ्यूल भराने से पहले इंजन बंद कर दें
पेट्रोल और डीजल बहुत ज्वलनशील होते हैं और इंजन के चलने से आग लगने की दुर्घटना हो सकती है
Learn more