जैसे की हम आपको बता दे कि व्यक्तिगत बेरोजगारी दूर करने के लिए काफी बिजनेस है

इनमें कुछ बिजनेस स्किल पर आधारित है और कुछ बिजनेस ऐसे भी है जिसको कम पूंजी invest करके शुरू किया जा सकता है

अब हम ऐसे बिजनेस के बारे में चर्चा करते हैं जिसको कम इन्वेस्ट साथ-साथ स्किल की भी जरूरत होती है

ड्राइविंग बिजनेसअगर ड्राइविंग स्किल बहुत अच्छी है तो वह कार चलाने का बिजनेस शुरू कर सकता है

वहीं अगर खुद की कार नहीं है तो वह किराए पर गाड़ी लेकर कैब सर्विस शुरू कर सकता है

कैब सर्विस बिजनेस की कुछ खास बातें ध्यान देने योग्य बातें...

बिजनेस स्वरूप: कैब बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अपना क्षेत्र सुनिश्चित करना होगा.

कि सर्विस अपने शहरी क्षेत्र में  देंगे या बाहरी क्षेत्रों में देंगे

यह सुनिश्चित करले जिससे आपके कस्टमर आप को खोजने में सक्षम बने रहे.

किराया निर्धारण: कैब सर्विस बिजनेस में  खर्चों को ध्यान में निर्धारित करें