मन की शांति हो या फिर जीवन में आ रही किसी भी प्रकार की दिक्कत

भगवान की शरण में जाने से हर तरह के दुख-तकलीफ दूर होते हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है

हर देवी-देवता को अलग तरह का प्रसाद या भोग लगाया या चढ़ाया जाता है

हर देवी-देवता को अलग तरह का प्रसाद या भोग लगाया या चढ़ाया जाता है

भगवान विष्णु, ब्रह्मा जी और शिवजी को अलग-अलग तरह के भोग पसंद हैं

भगवान विष्णु को खीर या सूजी का हलवा बेहद पंसद होता है

उनका प्रिय भोग माना जाता है. भगवान विष्णु को तुलसी के पतेता रखकर ही भोग चढ़ाना चाहिए

वहीं, मां लक्ष्मी को भी यही भोग प्रिय होता है. भगवान शिव का भांग, धतुरा, पंचामृत प्रिय भोग माना जाता है

इसके साथ भोले भंडारी को मीठा भोग भी पंसद होता है. मां पार्वती को खीर का भोग चढ़ाना चाहिए

भगवान को चढ़ाया जाने वाला भोग साफ-सुथरा और सात्विक होना चाहिए