ऑटो रिक्शा में 3 पहिये ही क्यों होते हैं?

प अक्सर ऑटो में बैठकर एक जगह से दूसरी जगह जाते होंगे

आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि ऑटो में 3 पहिये ही क्यों होते हैं

उसमें 4 पहिये क्यों नहीं लगाए गए,

जबकि नैनो जैसी छोटी गाड़ी में फोर व्हीलर है

अगर ऑटो में 4 पहिये लगा दिए जाएं तो क्या होगा. ये ऐसे कई सवाल हैं

पहली बात तो ये जान लें कि ऑटो को बड़ी सड़कों से लेकर छोटे गली-मोहल्लों में जाने के लिए डिजाइन किया गया है

इसका फ्रंट एरिया चौकोर के बजाय थोड़ा तिकोना टाइप रखा गया है

जिससे कहीं भी पार्क करने, तंग जगहों से गुजरने और चलाने में आसानी हो

यह सब काम तभी हो सकते थे, जब फ्रंट में केवल एक पहिया रखा जाता