रेल यात्र‍ियों को अश्‍व‍िनी वैष्णव का तोहफा, ट्रेन में फ्री मिलेगा खाना

रेलवे के न‍ियमानुसार सफर करने वाले यात्र‍ियों को खाने के लिए भुगतान नहीं करना होगा.

रेलवे की तरफ से यात्रियों को तमाम तरह की सुविधाएं दी जाती हैं.

इस बार हम आपको ऐसी सुविधा के बारे में बता रहे हैं, ज‍िसका आप कई बार फायदा नहीं उठा पाते हैं.

ट्रेन कई बार अपने न‍िर्धार‍ित समय से लेट हो जाती है.

लेक‍िन क्‍या आपको पता है क‍ि ट्रेन के लेट होने पर आपको रेलवे की तरफ से खाने की सुव‍िधा फ्री दी जाती है.

आईआरसीटीसी (IRCTC) के एक न‍ियम के तहत यात्रियों को फ्री भोजन की सुविधा दी जाती है.

यह सुविधा उस समय म‍िलती है ज‍ब आपकी ट्रेन गंतव्‍य पर पहुंने के ल‍िए 2 घंटे या इससे ज्यादा लेट होगी.

लेक‍िन आपको बता दें इस सुविधा का फायदा केवल एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री ही उठा सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए हमारी पूरी पोस्ट को पढ़े