आंतों से निकल नहीं पाते 7 फूड के सारे टुकड़े, बन सकती है बवासीर, बहने लगेगा खून

अगर आप हफ्ते में तीन बार भी पेट साफ नहीं कर पाते हैं, सख्त या रूखा मल आता है

जोर लगाना पड़ता है या पेट भरा होने का एहसास होता है तो आपको कब्ज हो सकती है।

इसे बिल्कुल भी हल्के में ना लें, क्योंकि यह काफी तकलीफ देने वाली बन सकती है।

कब्ज एक दर्दनाक बीमारी है, जो पेट साफ करने में दिक्कत पैदा करती है।

ये बीमारी धीरे-धीरे मल निकालने वाली नसों में सूजन ला देती है, जिसे बवासीर भी कहा जाता है।

​एनएचएस के मुताबिक, बवासीर को पाइल्स भी कहते हैं। इसमें मल के साथ खून आना, मलद्वार पर खुजली होना

अंडरवियर या टॉयलेट पेपर पर चिपचिपा पदार्थ निकलना, मलद्वार के पास गांठ या दर्द हो सकता है।

जिसके बाद ब्लीडिंग होने लगती है। ऐसे मरीजों को पेट साफ करने में बहुत ज्यादा दर्द और जलन होती है।

अधिक जानकारी के लिए हमारी पूरी पोस्ट को पढ़े