एयर कंडीशनर खरीदने से पहले कुछ ऐसे जरूरी पॉइंट्स का खयाल रखना जरूरी होता है

जिससे आप अपने लिए एक परफेक्ट AC चुन सकते हैं

AC खरीदने से पहले अपने कमरे का साइज फिक्स कर लें

एसी के लिए स्टार रेटिंग चेक करें

स्टार की संख्या 1 से 5 स्टार तक की ऊर्जा दक्षता को दर्शाती है, जहां 5-स्टार लेबल हाई पावर कंजम्प्शन है।

Split या Window AC?

स्प्लिट और विंडो एसी दोनों अपने हिसाब से सही हैं। हालांकि, इन दोनों को फिट करने का तरीका अलग होता है

इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर एसी के बीच अंतर

इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर एसी एयर कंडीशनर में दो अलग-अलग टेक्नोलॉजी हैं

एयर कंडीशनर वाई-फाई (या ब्लूटूथ) कनेक्टिविटी जैसी स्मार्ट क्षमताओं को शामिल करते हैं