धीरे-धीरे देशभर में गर्मी बढ़ती जा रही है और लोग इससे बचने के उपाय ढूंढ रहे हैं

कहीं-कहीं तो हालत इतनी खराब है की लोगों को घर से बाहर निकलते ही गर्म लू को झेलना पड़ता है

ऐसे में सबसे ज्यादा काम आते हैं बिजली से चलने वाले यंत्र

एक तरफ लोग गर्मी से परेशान है और दूसरी तरफ बिजली के बिल से

ऐसा तरीका जिससे AC चला कर भी कम होगा बिजली का बिल

बिजली के बिल से छुटकारा पाने के लिए आपको Thermo Sensor का इस्तेमाल करना पड़ेगा

इसके अंदर कई तरीके से AC चलता है जिससे कि आपके बिजली के बिल में कटौती आ जाती है

बिजली के बिल को कम करने के लिए यह सबसे आसान तरीका है

Sensor कमरे के Temperature के हिसाब से काम करता है

यह Sensor कमरे का Temperature अगर ठंडा होगा तो AC को Off होने का

और अगर कमरे का Temperature गर्म होगा तो On होने का Command देगा