80, 100 या 120 Kmph! हर सड़क की अलग स्पीड लिमिट; आप भी जान लें

ओवरस्पीडिंग खतरनाक होती है. इससे एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है.

इसीलिए, ओवरस्पीडिंग को लेकर नियम बनाए गए हैं.

आप नोटिस भी करते होंगे कि कुछ सड़कों पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड लिमिट है

तो वहीं कुछ पर 80kmph, 100kmph या फिर 120 kmph तक की स्पीड लिमिट होती है.

भारत में अधिकतम स्पीड लिमिट 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है.

इनके अलावा, वैसे तो मोटरसाइकिलों को ज्यादातर एक्सप्रेसवे पर जाने की अनुमति नहीं होती है

M2 और M3 श्रेणी के वाहनों के लिए 90kmph और मोटरसाइकिलों के लिए 80kmph की स्पीड लिमिट है.

इसके अलावा, अन्य सड़कों नगर निगम के तहत आने वाली सड़कों वाली स्पीड लिमिट ही फॉलो होती है.

अधिक जानकारी के लिए हमारी पूरी पोस्ट को पढ़े