अटल पेंशन योजना(APY) ने अपने कार्यानवयन के आठ वर्ष पूरे कर लिए है

यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2015 को की गई थी

अटल पेंशन योजना(APY) एक सरकार द्वारा पेंशन योजना है

यह पेंशन योजना व्यक्ति को 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से 5000रु तक मिलती है

अटल पेंशन योजना पूरे देश में व्यापक रूप से लागू है.

इस योजना से आप अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकते हैं

अब तक इस योजना के तहत 5.25 करोड़ लोग  पंजीकरण करा चुके हैं

आईए इसमें में निवेश करें और पेंशन का लाभ उठाएं

1000 से 5000रू तक हर महीने  पेंसन लेने के लिए सब्सक्राइबर को 42 से 210 रु हर महीने पैसे देने होंगे

यह योजना 18 साल से स्टार्ट होगी