कार में लगे Scratch घर पर ऐसे करें ठीक! क्यों बुलाना मकैनिक

गाड़ी पर स्क्रैच आना काफी आम होता है, लेकिन इसे ठीक करवाने के लिए वर्कशाप जाना आपके लिए काफी कॉस्टली हो सकता है.

इसलिए, हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप घर पर ही अपने कार में लगे स्क्रैच को ठीक कर सकते हैं.

1. सबसे पहले, आपको सैंड पेपर का इस्तेमाल करना होगा.

इसे पानी में 10 से 15 मिनट तक भिगोकर स्क्रैच वाली जगह पर रगड़ें.

स्क्रैच ज्यादा गहरा हो तो थोड़ा ज्यादा दबाव डालकर रगड़ें और हल्के स्क्रैच पर हल्के दबाव से रगड़ें.

2. दूसरा स्टेप है रबिंग कंपाउंड का इस्तेमाल करना.

इसे स्क्रैच वाली जगह पर अप्लाई करें और एक सॉफ्ट कपड़े से अच्छी तरह से पोलिश करें.

3. अगला स्टेप है कार को माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछना. इससे कार के हिस्से में बदलाव दिखाई देने लगेंगे.

अधिक जानकारी के लिए हमारी पूरी पोस्ट को पढ़े