विश्व क्रिकेट में पिछले कुछ समय से लोगों के बीच में सबसे ज्यादा अगर कुछ चर्चा का विषय है तो वह है विराट कोहली का फॉर्म। विराट कोहली लंबे वक्त से अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है और इसी वजह से कई लोगों ने उन्हें टीम से निकालने की बात भी कह दी है। हालांकि अपनी खराब फॉर्म के कारण विराट कोहली लंबे वक्त से चुप्पी साध रखी है लेकिन हाल ही में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरने से पहले विराट कोहली ने खुलकर बात की है और आइए आपको बताते हैं कैसे इशारों ही इशारों में विराट कोहली ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली अकेले ही पूरी पाकिस्तान को धूल चटा देंगे।
खराब फॉर्म के ऊपर पहली बार विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम इंडिया के लिए कितने महत्वपूर्ण है यह बात सभी को पता है। एशिया कप के मुकाबले में जब पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम उतरेगी तब लोगों के जेहन में यह बार पक्का होगी कि विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा होगा क्योंकि अगर विराट कोहली एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो कहीं ना कहीं विश्व कप में उनकी टीम चयन को लेकर असमंजस की स्थिति बन सकती है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने बताया कि पिछले 2 साल उनके लिए बेहद खराब गुजरा है और उन्होंने इसी बीच ब्रेक लेकर अपनी कमजोरियों पर काम किया है आइए आपको बताते हैं विराट कोहली ने अपने फॉर्म के अलावा ऐसी क्या बात कह दी है जिसके कारण माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला आग उगल सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ इस वजह से आग उगलेगा विराट कोहली का बल्ला

भारत के स्टार क्रिकेटर और रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली लंबे समय के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में उतरने को तैयार है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा जिसमें लोगों की नजरें विराट कोहली के ऊपर टिकी हुई होंगी। विराट कोहली खुद भी पाकिस्तान के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करके आलोचकों को जवाब देना चाहेंगे। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा है कि उन्होंने अपनी कमजोरियों पर काम कर लिया है और उन्हें अच्छे से पता है कि अब किस तरह के शॉर्ट्स का चयन मुकाबलों में करना है। विराट कोहली के इस बयान से माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ आत्मविश्वास से लबरेज होकर मैदान में उतरेंगे और अकेले ही पाकिस्तान को धूल चटा देंगे।