Viral Video: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक लड़की अपनी ही जाति के युवक के साथ घर से भाग गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। परिजनों की मौजूदगी में युवती से बात की गई। युवती ने परिजनों को पहचानने से इंकार कर दिया और युवक के साथ चली गई।
बेटी के इस फैसले से परिवार इतना आहत हुआ कि उन्होंने अपनी बेटी को मरा हुआ मान लिया है और बड़ा फैसला लेते हुए उसके नाम से शोक संदेश छपवा दिया है। इसमें बेटी की मौत के बाद गोरनी (मृत्यु भोज) में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया है। परिचितों और रिश्तेदारों को कार्ड पहुंचा दिए गए हैं।
वहीं, परिवार के इस फैसले और शोक संदेश वाले कार्ड की भी सोशल मीडिया पर चर्चा है। कार्ड की तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें लड़की की तस्वीर छपी होती है। जीवित कन्या को मृत बताकर मृत्युभोज की तिथि लिखी है।
प्रेमी के साथ भाग गई बेटी
दरअसल हुआ यूं कि रतनपुरा गांव की प्रिया जाट परिजनों की मर्जी के खिलाफ अपनी पसंद के युवक के साथ भाग गई। इस पर परिजनों ने प्रिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट हमीरगढ़ थाने में दर्ज करायी। पुलिस ने जब प्रिया को ढूंढ़ निकाला और उसके परिजनों की मौजूदगी में उससे बात की तो उसने अपने परिजनों को पहचानने से साफ मना कर दिया और प्रेमी के साथ चली गई।
इसके बाद घरवालों ने कहा कि हमारी बेटी मर गई है और उन्होंने शोक संदेश छपवाया और उसमें लिखा कि प्रिया मरने वाली थी। शोक संदेश में लिखा था कि प्रिया की मृत्यु 1 जून 2023 को होगी और मृत्युभोज की तिथि 13 जून रखी गई है।
सोशल मीडिया पर शोक संदेश वायरल हुआ
अब यह शोक संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम, एफबी से लेकर ट्विटर तक शोक संदेश की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई परिवार के इस फैसले को सही बता रहा है तो कोई गलत।