उर्वशी रौतेला पिछले कुछ समय से लगातार लोगों के बीच में अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियां बटोर रही है। पिछले कुछ समय से उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच में सोशल मीडिया पर लगातार लड़ाई चल रही है। लेकिन इस बार जो उर्वशी रौतेला सुर्खियां बटोर रही है उसकी वजह कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज है जिसके साथ उनकी नजदीकियों की खबरें सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह की एक वीडियो उर्वशी रौतेला ने साझा की है जिसमें यह दोनों एक दूसरे से आंखें चार कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे उर्वशी रौतेला के फैंस को यह वीडियो बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और उन्होंने इस वीडियो को साझा करने के लिए उर्वशी रौतेला को जमकर फटकार लगाई है।
उर्वशी रौतेला हुई पाकिस्तानी गेंदबाज की फैन, वीडियो साझा करके दिया संकेत

उर्वशी रौतेला पिछले कुछ समय से अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने निजी रिश्ते की वजह से लोगों के बीच में चर्चाओं में बनी हुई है। हाल ही में यह खूबसूरत अभिनेत्री दुबई में हो रहे एशिया कप के मुकाबले में लगातार शिरकत कर रही है और भारत और पाकिस्तान के बीच जो मुकाबला हुआ था उस दौरान यह बातें सामने आ रही थी कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह और उर्वशी रौतेला एक दूसरे को निहारते नजर आ रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से एक वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें एक क्लिप था जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह बार-बार उर्वशी रौतेला की खूबसूरती निहार रहे थे वही उर्वशी भी बार-बार नसीम शाह को देख रही थी। इसी वीडियो को उर्वशी ने जब साझा किया तो आइए आपको बताते हैं लोगों ने कैसे उनकी तुलना सानिया मिर्जा से कर दी।
उर्वशी रौतेला ने साझा कि पाकिस्तान के गेंदबाज की वीडियो, लोगों ने कहा सानिया मिर्जा मत बन जाना

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री है और साथ ही साथ उन्हें क्रिकेट से बहुत लगाव है इसी वजह से उन्हें जब भी समय मिलता है तो वह स्टेडियम में भारत का मुकाबला देखने के लिए पहुंच जाती है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला ने अपनी एक वीडियो साझा की जिसमें पाकिस्तानी गेंदबाज के साथ उनकी आंखें चार हो रही हैं। दरअसल यह वीडियो एडिट की हुई है लेकिन उर्वशी रौतेला ने जब यह वीडियो साझा किया तब उनका यह अंदाज उनके फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया। लोगो ने उर्वशी रौतेला को फटकार लगाते हुए कहा कि भारत की अगली सानिया मिर्जा मत बन जाना। आपको बता दे टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक के साथ शादी कर ली थी।