सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे कपल में शुमार किए जाते हैं जो लगातार लोगों के बीच चर्चा का विषय होते हैं। साल 2012 में जब इन दोनों ने शादी का ऐलान किया था तब लोगों को बहुत हैरानी हुई थी क्योंकि सैफ अली खान उम्र में करीना कपूर से बहुत ज्यादा बड़े हैं और यही नहीं सैफ अली खान उस समय तक दो बच्चों के पिता बन चुके थे जब करीना कपूर सैफ से शादी करना चाहती थी। हाल ही में सोशल मीडिया पर करीना कपूर और सैफ अली खान की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है जो काफी पुरानी है। आइए आपको बताते हैं कैसे सैफ अली खान की शादी के समय करीना कपूर इतनी छोटी थी कि उन्होंने सैफ अली खान को अंकल कहकर पुकारा था।
सैफ अली खान की पहली शादी में करीना कपूर ने कहा था उन्हें अंकल, सैफ ने कहा था बोलो बेटा

सैफ अली खान और करीना कपूर का रिश्ता बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में किसी से छिपा नहीं है। शादी करने के पहले यह दोनों एक दूसरे के साथ लंबे समय तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे और जिसके बाद ही इन दोनों के बीच में प्यार पनप चुका था। आपको बता दें कि करीना कपूर से शादी करने के पहले सैफ अली खान ने 1989 में अमृता सिंह के साथ शादी की थी और उस शादी में अभी फिलहाल उनकी दूसरी पत्नी के रूप में रह रही करीना कपूर ने भी शिरकत की थी। आपको बता दें कि 1989 में करीना कपूर 11 साल की थी और आइए बताते हैं क्यों उन्होंने सैफ अली खान को उनकी शादी में अंकल कर संबोधित किया था।
सैफ अली खान को करीना कपूर ने कहा था अंकल, आज है उन्हीं के दो बच्चों की मां

करीना कपूर और सैफ अली खान का रिश्ता जब भी लोग एक दूसरे के साथ देखते हैं तब उनका मजाक उड़ाते रहते हैं। दरअसल जब सैफ अली खान अपनी पहली शादी कर रहे थे तब करीना कपूर भी उस शादी में शिरकत करने के लिए शामिल हुई थी और उन्होंने करीना कपूर और अमृता सिंह को बधाई देने के लिए स्टेज पर जाकर सैफ अली खान को अंकल कहते हुए फूल दिया था। सैफ अली खान ने भी करीना कपूर को बेटा कह कर संबोधित किया था लेकिन इन दोनों ने कभी नहीं सोचा था कि आगे चलकर यही दोनों एक दूसरे के पति-पत्नी बनेंगे। सोशल मीडिया पर करीना कपूर की पुरानी तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है और लोग इन दोनों का खूब मजाक बना रहे हैं।