Breaking News

विराट कोहली से बेहद डरा हुआ है पाकिस्तान का यह पूर्व खिलाड़ी पाकिस्तान के कप्तान को दे दी है चेतावनी

एशिया कप के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त को एक दूसरे से मुकाबला करने वाली है। जैसे-जैसे भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे दोनों ही टीमों के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच बयान का दौर चल पड़ा है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनुस ने भारतीय टीम के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली को लेकर एक ऐसी बात कह दी है जिससे पाकिस्तान की टीम की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है। आपको बता दें कि विराट कोहली लंबे वक्त से फॉर्म में नहीं है लेकिन हाल ही में वकार यूनुस ने विराट कोहली के बारे में जो बात कही है वह कहीं ना कहीं सच साबित होती है आइए बताते हैं कैसे वकार यूनुस ने अपनी पाकिस्तान की टीम को विराट कोहली के लिए चेतावनी दे दी है।

पाकिस्तान के लिए वकार यूनुस ने जताई चिंता

विराट कोहली इंग्लैंड दौरे के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और इसकी वजह थी कि उन्होंने चयनकर्ताओं से अपने लिए आराम की मांग की थी। इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम विराट कोहली के बिना जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। विराट कोहली एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे और यह बात सभी जानते हैं कि विराट कोहली इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनुस ने विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दे दी है कि वह विराट कोहली को हल्के में लेने की भूल बिल्कुल ना करें। आइए आपको बताते हैं क्या कहा है वकार यूनुस ने विराट कोहली को लेकर।

विराट कोहली को लेकर वकार यूनुस ने कह दिया है बड़ी बात

विराट कोहली भारतीय टीम के एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपना दिन रहने पर अकेले ही कहीं से भी मुकाबले को जिताने में सक्षम है और यह बात विश्व क्रिकेट में सभी जानते हैं। हालांकि पिछले 3 सालों से विराट कोहली का बल्ला उस अंदाज में नहीं चला है जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनुस ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को विराट कोहली को लेकर चेतावनी दे दी है। वकार यूनुस ने कहा है कि विराट कोहली भले ही अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं चल रहे हो लेकिन उसके बाद भी उन्हें हल्के में लेने की भूल पाकिस्तान को बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि विराट कोहली अगर गलती से 15 या 20 गेंदें खेल लेते हैं उन्हें आउट करना नामुमकिन होने वाला है और यह बात सच भी साबित होती है।

About aviindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *