Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ के बीच प्रस्तावित रैपिड रेल यात्रा में मेट्रो की तरह काउंटर से टोकन नहीं मिलेगा। यह पूरी यात्रा कॉन्टैक्टलेस होगी। रैपिड में सफर करने के लिए यात्रियों को कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। अगर एक ही यात्रा का टिकट लेना है तो क्यूआर कोड की सुविधा मिलेगी।
अगले महीने से दिल्ली-मेरठ रूट पर साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड रेल का परिचालन शुरू होना है। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। रैपिड रेल के सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए काउंटर सुविधा उपलब्ध होगी। यहां से यात्री क्यूआर कोड की मदद से यात्रा कर सकेंगे।
मेट्रो की तरह रैपिड रेल के सफर में टोकन नहीं होगा। कोविड के दौरान पेश आ रही दिक्कतों को देखते हुए रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट में यह व्यवस्था की गई है। कॉन्टैक्टलेस कार्ड या क्यूआर कोड की मदद से यात्री यात्रा कर सकेंगे। विभिन्न स्थानों पर क्यूआर कोड के लिए वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएंगी। रैपिड रेल कार्ड से दिल्ली मेट्रो और संबंधित राज्यों की बसों में भी यात्रा की जा सकती है। इसके लिए एनसीआरटीसी तकनीक का सहारा ले रही है।
रैपिड के पहले सेक्शन को चालू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। कई स्टेशनों का काम पूरा हो गया है। बता दें कि हाल ही में दिल्ली मेट्रो ने भी टोकन की जगह क्यूआर कोड से टिकट देना शुरू किया है। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो में शुरू से क्यूआर कोड वाले टिकट चल रहे हैं।